नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग को भी पुलिस ने सकुशल किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लक्सर पुलिस के मुताबिक बीते दिन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली मे अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा कराया था। मामले का संज्ञान लेकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल द्वारा अपहर्ता की शीघ्र बरामदगी और आरोपी की धरपकड़ के निर्देश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए थे। जिस पर गठित पुलिस की टीम में शामिल एसआई प्रियंका नेगी, कांस्टेबल मोहित खंन्तवाल, कांस्टेबल अक्षय तोमर सहित होमगार्ड सरस्वती आदि द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही नाबालिग को भी सकुशल बरामद किया है शातिर आरोपी समीर लक्सर के सेठपुर गांव का निवासी हैं जिसे पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश जेल भेजा है।









