लक्सर

खानपुर थाना पुलिस ने लौटाए खोए मोबाइल, मायूस चेहरों पर आई मुस्कान

फिरोज अहमद समाचार सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन रिकवरी के तहत थाना खानपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से विभिन्न कंपनियों के 07 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए। बरामद मोबाइलों की बाजारू कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक बताई गई है। मोबाइल वापस मिलने से निराश हो चुके पीड़ितों के चेहरों पर खुशी लौट आई। पुलिस के अनुसार, बीते वर्ष में खानपुर थाना पुलिस द्वारा अब तक करीब 17 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है बरामद कर स्वामियों को सौंपे जा चुके हैं। इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह के थाना धर्मेंद्र राठी, एसएसआई मंसूर अली, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सहित कांस्टेबल रीतू आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button