हरिद्वार

कूड़ा फेंकने वालों को गुलाब देकर दिया स्वच्छता का संदेश

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। नगर निगम ने शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं कचरा मुक्त बनाने की दिशा में एक अनूठी और सराहनीय पहल की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित सभी कूड़ा संवेदनशील केंद्रों पर विशेष स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत नगर निगम के अधिकारी स्वयं कुर्सी लगाकर कूड़ा संवेदनशील स्थलों पर बैठ रहे हैं और लोगों से सीधे संवाद के माध्यम से सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा न फेंकने और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता केवल नियम नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। अभियान के दौरान प्रत्येक कूड़ा संवेदनशील बिंदु पर नियमित सफाई कराई जा रही है। यदि कोई व्यक्ति कूड़ा फेंकते हुए पाया जाता है, तो उसे दंडित करने के बजाय मानवीय और संवेदनशील तरीके से समझाया जा रहा है। विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति को प्रतीकात्मक रूप से एक गुलाब का फूल भेंट किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा लोगों को कूड़ा खुले में या सड़क पर फेंकने के बजाए अपने घरों में डस्टबिन में एकत्र कर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी को देने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। साथ ही कूड़ा गाड़ी से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु नगर निगम का शिकायत नंबर भी आमजन को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान पार्षद निशा नौडियाल, उपनगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, पर्यावरण पर्यवेक्षक सुदर्शन एवं नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button