कांग्रेस ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
फिरोज अहमद समाचार सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। बिजली बिलों में लगाए जा रहे अतिरिक्त सरचार्ज और किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जाने के विरोध में कांग्रेस ने लक्सर में जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कई सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा किसानों और आम जनता पर लगातार आर्थिक बोझ डाला जा रहा है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। इस दौरा रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि वर्ष 2025 की भीषण बाढ़ के बाद आज भी हजारों परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा सरचार्ज और विलंब शुल्क लगाकर जनता का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली विभाग ने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस जनता के साथ सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी विभाग और शासन-प्रशासन की होगी।









