हरिद्वार

हरिद्वार बसंत पंचमी से पहले बच्चों को दी गई सुरक्षित पतंगबाजी की सीख

चीनी मांझे के खिलाफ नई उड़ान भारत फाउंडेशन का शानदार अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। बसंत पंचमी के मौके पर जहां एक ओर पतंगबाजी का उत्साह चरम पर रहता है, वहीं दूसरी ओर चीनी मांझे के कारण हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों से हादसों और मौतों की खबरें भी सामने आती हैं। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए हरिद्वार में नई उड़ान भारत फाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल की है। फाउंडेशन की ओर से स्कूलों में जाकर बच्चों को चीनी मांझे के प्रयोग से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Oplus_16908288
23 जनवरी को बसंत पंचमी से पहले हरिद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में चल रहे इस विशेष जागरूकता अभियान के तहत उत्तरी हरिद्वार स्थित 44 नंबर सरकारी स्कूल समेत अन्य स्कूलों में बच्चों से संवाद किया गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को बताया कि किस तरह चीनी मांझा न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि पक्षियों और राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित होता है। साथ ही यह भी समझाया गया कि पतंग उड़ाते समय सड़क पार करते हुए लापरवाही करना कितना खतरनाक हो सकता है।
Oplus_16908288
इस अभियान को रोचक और रचनात्मक बनाने के लिए बच्चों से सुंदर-सुंदर पतंगें भी बनवाई गईं। खास बात यह रही कि बच्चों को अपनी मन की बात पतंग पर लिखने के लिए प्रेरित किया गया। किसी बच्चे ने पुलिस अधिकारी बनने का सपना लिखा, तो कोई शिक्षक बनना चाहता दिखा। किसी ने माता-पिता को विदेश घुमाने की इच्छा जताई, तो किसी ने पंडित बनकर मंदिर में पूजा-पाठ करने की बात लिखी। इस गतिविधि में बच्चों की कल्पनाओं और सपनों के कई रंग देखने को मिले।
Oplus_16908288
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने यह शपथ भी ली कि वे बसंत पंचमी के दौरान और उसके बाद कभी भी चीनी मांझे का प्रयोग नहीं करेंगे और पतंग के पीछे भागते हुए सड़क को अनदेखा कर क्रॉस नहीं करेंगे। नई उड़ान भारत फाउंडेशन की अध्यक्ष विनीता गोनियाल ने लगभग दो घंटे तक बच्चों से संवाद किया। उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई के महत्व पर जोर दिया, बल्कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करने वाली बातें भी साझा कीं।
Oplus_16908288
इस मौके पर गार्गी, कुणाल, कोमल, अनीता, मोनिका अरोड़ा, विभा अग्रवाल सहित फाउंडेशन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी इस पूरे प्रोजेक्ट की सराहना की। गौरतलब है कि महिलाओं द्वारा संचालित नई उड़ान भारत फाउंडेशन लगातार हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य कर समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Back to top button