
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नगर की प्रतिष्ठित एवं अग्रणी संस्था ‘परिक्रमा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच कल (शुक्रवार) 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर अपना सप्तम स्थापना दिवस एक सबरंग काव्य गोष्ठी का आयोजन करके मनाएगी। उक्त जानकारी देते हुए संस्था सचिव श्री शशि रंजन समदर्शी एवं मीडिया प्रभारी श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम भेल, हरिद्वार के सैक्टर-5/बी स्थित सुपरवाइज़र एण्ड जूनियर आफीसर्स’ कार्यालय में अपराह्नन 3.00 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें हरिद्वार की सभी प्रमुख साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के रूप में अनेक लोकप्रिय, वरिष्ठ एवं युवा जोश के कवि अपनी काव्य रचनाओं का पाठ करेंगे।









