लक्सर

दुकान पर गई किशोरी हुई लापता, मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

फिरोज अहमद समाचार सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। आदर्श कॉलोनी लक्सर निवासी एक महिला ने अपनी बेटी के अचानक लापता होने को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह पथरी क्षेत्र के पदार्था में किराये के मकान में परिवार के साथ रहती हैं। 20 जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे उनकी नाबालिग बेटी घर से पास की दुकान पर सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले स्तर पर रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर काफी तलाश की, लेकिन किशोरी का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। लगातार समय बीतने के बाद परिवार की चिंता और बढ़ गई, जिसके चलते मां ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है, साथ ही सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button