लक्सर चीनी मिल ने किसानों को दी बड़ी राहत 60.57 करोड रुपए का गन्ना भुगतान समितियां को भेजो
फिरोज अहमद समाचार सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल्स लिमिटेड ने गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर दी है। चीनी मिल द्वारा 26 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक क्रय किए गए गन्ने का 60.57 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान अंकन संबंधित गन्ना समितियों को प्रेषित कर दिया गया है। इसके साथ ही अब तक चीनी मिल द्वारा कुल 240.79 करोड़ रुपये का भुगतान समितियों के माध्यम से किसानों को किया जा चुका है।
चीनी मिल के यूनिट हेड एस.पी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को समय से गन्ना मूल्य भुगतान करना लक्सर चीनी मिल की हमेशा से प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भुगतान प्रक्रिया को लगातार सुचारु बनाए रखा जा रहा है। यूनिट हेड ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी चीनी मिल को साफ-सुथरा, अगोला रहित, जड़ एवं पत्ती रहित गन्ना ही आपूर्ति करें, जिससे मिल संचालन में आसानी हो और गन्ना पेराई प्रक्रिया और अधिक प्रभावी ढंग से चल सके। समय पर भुगतान और किसानों के साथ बेहतर समन्वय से लक्सर चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों के बीच भरोसे का केंद्र बनी हुई है।









