सुबह से हो रही बारिश से बदला मौसम का मिजाज, खिले किसानों के चेहरे
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। बसंत पंचमी पर झमाझम बारिश से देवभूमि उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार में आज रात से ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। हल्की तेज हवाओं का असर शुक्रवार को प्रातः से ही देखने को मिला। रुडकी तथा हरिद्वार जनपद में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश से मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया, हालांकि सप्ताह भर के दिन बहुत गर्म रहे और सूखी ठंड से लोगों को दिन में काफी राहत मिली। आज सुबह हुई गरज-चमक के साथ बारिश से जहां अंधेरा छा गया और सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। मौसम में अचानक बदलाव आ गया है बारिश और बादलों के साथ हुई मध्यम बारिश से फसलों को लाभ होगा। वरिष्ठ किसान नेता चौधरी सुभाष नंबरदार का कहना है कि लंबे समय के बाद हुई इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।फसल को पानी की जरूरत के चलते किसान खेतों में लगातार पानी दे रहे थे। आज हुई इस बारिश से फसलों को तो फायदा होगा ही, साथ ही उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का यह पर्व सभी के लिए मंगलकारी हो और सभी के लिए यह पर्व खुशियां लेकर आए। आचार्य रजनीश शास्त्री जी महाराज ने भी बसंत पंचमी पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत ऋतु का आगमन सभी के लिए मंगलमय हो तथा सभी सनातनियों के लिए यह पर्व हर्ष-उल्लास लेकर आता है। विद्यार्थियों को विद्या की प्राप्ति होती है तथा धन और बुद्धि में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती, भगवान गणेश इस पावन अवसर पर सभी पर अपनी कृपया बनाएं रखें। आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने भी बसंत पंचमी के मौसम पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि ठंड के प्रकोप से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लें, ताकि जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य के लिए भारी न पड़ जाए। उन्होंने सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।









