सिख धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का आक्रोश
पथरी थाने में धरना, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। सिख धर्म और उसके सर्वोच्च धार्मिक स्थल के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिख समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया। धार्मिक भावनाएं आहत होने पर सिख संगत ने पथरी थाने में धरना-प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी देवेंद्र रावत पुत्र पाल सिंह रावत, निवासी ग्राम छाम, टिहरी विस्थापित वर्तमान निवासी भगतनपुर आबिदपुर पर सिख धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इस संबंध में सिख संगत की ओर से 22 जनवरी 2026 को थाना पथरी में तहरीर दी गई, जिसमें कहा गया कि आरोपी की टिप्पणी से सिख समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तथा इससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं, कार्रवाई की मांग को लेकर सिख संगत ने पथरी थाना परिसर में धरना-प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दिनारपुर के पदाधिकारी सरदार साहब सिंह ने कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के विरुद्ध कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। धरना-प्रदर्शन के दौरान सरदार साहब सिंह, रमनदीप सिंह, प्रताप सिंह, गुरविंदर सिंह, प्रगट सिंह, ऋषिपाल सिंह उपप्रधान, दिनारपुर, परमजीत सिंह, सहदेवपुर प्रधान मनजीत सिंह, वीर सिंह, गुरु चरण सिंह, अवतार सिंह, कुलबीर सिंह चीमा सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे। पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि सिख संगत की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ विधि अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।









