नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं स्व० सुशीला सरीन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं भाजपा नेता सुभाष सरीन की पूज्य माता स्वर्गीय सुशीला सरीन की पुण्यतिथि के अवसर पर रुड़की नहर किनारे स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने उपस्थित होकर दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, इसके पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ० मधु सिंह, मेयर अनीता देवी अग्रवाल व भाजपा नेता सुभाष सरीन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के राष्ट्र के लिए किए गए त्याग, बलिदान और उनके अदम्य साहस पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और देश की आजादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने सुभाष चंद्र बोस के हमारे देश भारत को आजादी दिलाने में दिए गए बलिदान के बारे में बताया।इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय सुशीला सरीन के समाजसेवा के कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा नेता सुभाष सरीन, मंडल उपाध्यक्ष गगन सरीन ने भी सुभाष चंद्र बोस एवं स्वर्गीय सुशीला सरीन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रीना नैथानी, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा व राजेश चंद्रा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दमन सरीन, प्रयास सरीन, कमलेश सरीन, ममता सरीन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, कार्यालय सहप्रभारी अंकित गौतम, अलका मित्तल, बिट्टू परूथी, कामना सरीन, सर्वेश गोस्वामी, निधि शांडल्य, प्रेम चंद सैनी, विजय सरीन, प्रेम सरीन एवं सांची सरीन सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं एवं उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम सौहार्द, श्रद्धा और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।









