लक्सर

Video: लक्सर में मिट्टी से लदे डंपर से युवक की मौत

सीसीटीवी में कैद हादसा, अगले माह फरवरी में होनी थी शादी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुरकाजी मार्ग पर शेखपुरा गांव के पास देर रात मिट्टी से लदे डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब 1:45 बजे हुआ और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मृतक की पहचान गोवर्धनपुर गांव निवासी 23 वर्षीय ऋषभ पुत्र नकली राम के रूप में हुई है। वह रिश्तेदार की शादी से लौट रहा था। टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। युवक की शादी अगले माह फरवरी को होनी थी, जिससे परिवार में मातम पसरा है। घटना के बाद क्षेत्र में अवैध खनन और तेज रफ्तार डंपरों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button