लक्सर

कोहरे की आड़ में स्कूल आंगनबाड़ी को निशाना बनाने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार

फिरोज अहमद समाचार सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने घने कोहरे और एकांत का फायदा उठाकर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 3.50 लाख रुपये का चोरी का सामान भी बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्सर क्षेत्र के भूरना व भूरनी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व किसान इंटर कॉलेज में अलग-अलग दिनों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इन घटनाओं को लेकर कोतवाली लक्सर में चार मुकदमे दर्ज किए गए थे। चोरी की बढ़ती वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पुलिस टीमें गठित कर घटनाओं के सफल अनावरण के निर्देश दिए। गठित टीमों ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और संदिग्धों की पहचान करते हुए मैनुअल सूचना के माध्यम से पुलिस टीम ने रोहित उर्फ लीला अजीत, सोहित निवासीगण और गगन निवासी दाबकी कला गांव को गिरफ्तार किया है टीम ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, टैबलेट, एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर, प्रिंटर, म्यूजिक एम्पलीफायर, खेल सामग्री, रसोई उपकरण, वजन तौलने की मशीनें, चावल का कट्टा व अन्य सामान बरामद किया है।पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी चोरी का सामान छुपाकर रखे हुए थे और उसे बेचने की फिराक में थे। उन्होंने बताया गिरफ्तार किए गए सभी चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button