हरिद्वार

हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल

दो माह से अधिक समय से जारी महा स्वच्छता अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद उस्मान) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ-स्वच्छ, सुंदर एवं मॉडल जनपद के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में महा स्वच्छता अभियान लगातार प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं सतत निगरानी में यह अभियान पिछले 2 माह 7 दिन से निरंतर शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चलाया जा रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। जनपद को स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 31 जनवरी तक महा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अधिकारियों का विभागवार रोस्टर जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करें, ताकि तीर्थ नगरी हरिद्वार स्वच्छता का आदर्श उदाहरण बन सके। बीएचईएल टाउनशिप में चला विशेष सफाई अभियान बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने जानकारी दी कि बीएचईएल टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा फायर गेट चौराहा, शास्त्री मार्ग से मुख्य बीएचईएल अस्पताल तक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा स्वच्छता अभियान का असर
खण्ड विकास अधिकारी खानपुर ने बताया कि ग्राम पंचायत कानेवाली एवं पौडोवा-गिद्धावाली क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत लगभग 09 कुंटल कूड़ा-कचरा एकत्रित कर उसका निस्तारण कराया गया। वहीं खण्ड विकास अधिकारी रूड़की ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बड़ेडी राजपुतान एवं दौलतपुर क्षेत्र में भी व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिससे ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। वहीं जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील करते हुए कहा है कि अब न चलेगा कोई बहाना, स्वच्छता अभियान में सबको है आना।

Related Articles

Back to top button