हरिद्वार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद भर में दिलाई गई मतदाता जागरूकता शपथ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद उस्मान) हरिद्वार। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद हरिद्वार में मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह सभी चुनावों में बिना किसी दबाव, प्रलोभन अथवा भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करे। अपर जिलाधिकारी ने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिन युवा नागरिकों ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, वे अपना नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज कराएं तथा फोटो पहचान पत्र बनवाएं, ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं शासकीय कार्यालयों में भी मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ-साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर, केवी इंटर कॉलेज लक्सर, जीजीआईसी बुग्गावाला हरिद्वार सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। वहीं जल निगम कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button