हरिद्वार

दंपती ने मकान बिक्री के नाम पर हड़पे लाखों रुपए

ज्वालापुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। मकान बिकवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला हज्जाबांन ज्वालापुर कालोनी का प्रकाश में आया है। जहां पीड़ित को पड़ोसी के जरिए मकान बिकाऊ होने की जानकारी मिली थी। वहीं जानकारी के अनुसार मोहल्ला हज्जाबांन निवासी शाहबाज पुत्र शाकिर अली ने कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत देकर बताया कि मकान बिक्री के नाम पर मेरे साथ 3.35 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित शाहबाज ने तहरीर में बताया कि उसने आसमा उर्फ अनुराधा निवासी मोहल्ला हज्जाबान से 17 लाख 50 हजार रुपये में एक मकान का सौदा किया गया था, सौदे के दौरान तीन लाख रुपये बयाना दिए थे। 11 सितंबर 2025 को शेष 14 लाख 50 हजार रुपये अदाकर उसके पक्ष में बैनामा किया जाना था। पीड़ित का आरोप है कि तय तारीख को वह सुबह और शाम दोनों समय उपनिबंधक कार्यालय पहुंचा, जहां महिला भी मौजूद रही, लेकिन उसके पक्ष में बैनामा नहीं किया गया। आरोप है कि महिला ने उपनिबंधक कार्यालय में हाजरी के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र में यह लिख दिया कि उसे केवल 50 हजार रुपये मिले हैं। जबकि पंजीकृत इकरारनामे में तीन लाख रुपये की प्राप्ति स्पष्ट रूप से दर्ज है। पीड़ित ने बताया कि महिला की सहमति से उसके पति को 7 सितंबर 2024 में सुल्तान उर्फ विक्की ने आवश्यक कार्य के नाम पर 35 हजार रुपये लिए थे। जब मोहल्ले के लोगों के माध्यम से बैनामा कराने की बात की गई तो दोनों ने मना कर दिया। केवल 50 हजार रुपये मिलने की बात दोहराई। पीड़ित का आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मकान बिक्री को लेकर पीड़ित ने तहरीर देकर 3.35 लाख रुपए की धोखाधड़ी बताई है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button