हरिद्वार

77वें गणतंत्र दिवस पर राजकीय सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिक सम्मानित

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद हरिद्वार के पुलिस लाइन मैदान में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री (पर्यटन विभाग) सतपाल महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान जनपद में अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘उत्कृष्ट कार्मिक सम्मान’ से सम्मानित किया गया। माननीय कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (आईएएस) तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र (पीसीएस) ने संयुक्त रूप से चयनित कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग के अमित सिंह एवं प्रकाश सिंह बिष्ट व अन्य आधिकारियों और कर्मचारियों को वर्ष 2025-26 के दौरान अपने शासकीय दायित्वों एवं विभागीय कार्यों का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से निर्वहन करने के लिए ‘उत्कृष्ट कार्मिक सम्मान’ से नवाजा गया। मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मानित कार्मिकों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी ग्राम्य विकास विभाग, आजीविका संवर्धन एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने में इसी प्रतिबद्धता के साथ योगदान देते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सभी कार्मिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button