पुलिस मैदान मालता में भव्य रैतिक परेड के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस
राजेश पसरीचा देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) बागेश्वर। जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस मैदान मालता में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी की टुकड़ियों ने पुलिस बैंड के साथ आकर्षक रैतिक परेड प्रस्तुत कर जिलाधिकारी को सलामी दी। साथ ही पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन एवं एनसीसी द्वारा भव्य झांकियां निकाली गईं, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
जिलाधिकारी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है, तभी जिला, प्रदेश और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। रैतिक परेड प्रतियोगिता में होमगार्ड टोली को प्रथम, पी.आर.डी. को द्वितीय एवं एन.सी.सी. टोली को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास सहित समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।









