हरिद्वार

ब्रह्माकुमारीज संस्थान में गणतंत्र दिवस संपन्न

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। देश भर में मनाई जा रहे 77 में गणतंत्र दिवस के मौके पर ऋषिकुल स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने भी ध्वजारोहण और देश भक्ति गीतों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। संस्थान में पहुंचे सभी साधकों ने स्वयं और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दोहराया।
संस्था की हरिद्वार सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी मीना दीदी ने सभी साधकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह देश को चलाने के लिए एक संविधान की जरूरत होती है इस तरह हमें खुद को चलाने के लिए भी कुछ यम और नियम का जीवन में अनुसरण करना होता है। उन्होंने कहा कि शिव बाबा के सभी बच्चे स्वयं तो नियंत्रित जीवन जीते ही हैं और दूसरों के लिए भी वे प्रेरणा स्रोत है। सुबह कोहरे के बावजूद सभी समय से पहुंच कर झंडा वंदन के लिए डटे रहे यह अपने आप में साबित करता है की सभी भारत भूमि से प्रेम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस व्यक्ति को स्वयं पर नियंत्रण है वह समाज के लिए भी उपयोगी साबित होता है क्योंकि वह हर कार्य नियमित ढंग से करता और दूसरों से करवाता है। मंकी गर्ल के नाम से प्रसिद्ध साक्षी राजपूत को भी उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में, साहित्यकार डॉ राधिका नागराज, ब्रह्माकुमारी रजनी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Ends

Related Articles

Back to top button