हरिद्वार

प्रदेश की नंबर 1 ज्वालापुर कोतवाली की ट्रॉफी पहुंची एसएसपी कैंप कार्यालय

फिरोज अहमद समाचार सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) हरिद्वार। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड की सबसे बेहतर कोतवाली के लिए सम्मानित होने के पश्चात कोतवाली ज्वालापुर वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम के साथ ट्रॉफी लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कैंप ऑफिस पहुंचे।

Oplus_16908288
टीम से मुलाकात करते हुए प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा उन्हे बधाई दी गई तथा गुड इंट्री व ₹2500/- के नगद ईनाम की घोषणा की गई।
Oplus_16908288
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस- 2026 के मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री ओर उत्तराखंड डीजीपी ने हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को उकृष्ट सेवा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था।
Oplus_16908288
वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर महामहिम राज्यपाल द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। जिस अवसर पर सोमवार को ही कोतवाली पर बड़ी धूमधाम के साथ ट्रॉफी सेरेमनी मनाई गई।
Oplus_16908288
इस दौरान डोबाल द्वारा अन्य थाना प्रभारियों को भी अपना प्रदर्शन सुधारने का संदेश दिया गया।

वहीं कप्तान स्तर से मिली इस सराहना और राज्य स्तर पर हुए सम्मान ने न केवल ज्वालापुर पुलिस का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि पूरे हरिद्वार पुलिस महकमे में उत्कृष्ट कार्य संस्कृति को और मजबूती प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button