देहरादून

हरिपुर कलां स्थित एम जे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के नाम पर ग्राहकों से खुलेआम धोखाधड़ी का आरोप

पेट्रोल में पानी की मिलावट कर बेचा जा रहा पेट्रोल, ग्राम पंचायत सदस्य वैभव अरोरा सहित सैकड़ों लोगों ने किया हंगामा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) देहरादून। देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र ग्राम पंचायत हरिपुर कलां स्थित एम जे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के नाम पर सरेआम ग्राहकों को लूटा जा रहा है। जिस पर ग्राम पंचायत हरिपुर कलां ग्राम पंचायत सदस्य वैभव अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिपुर कलां स्थित एम जे पेट्रोल पंप पर पिछले काफी समय से पेट्रोल के नाम पर पानी मिलावट की शिकायत मिल रही थी। जिससे आम आदमी के वाहनों पर भी असर पड़ रहा था। वैभव अरोरा ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बाईक में भी पेट्रोल भरवाया तो पेट्रोल में गड़बड़ी किए जाने का शक हुआ जिस पर पेट्रोल उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों से जानकारी मांगी तो वह अभद्रता करने लगे। जिस पर आज जनप्रतिधि वैभव अरोरा ने ग्राम पंचायत हरिपुर कलां के अन्य जनप्रतिधियों को मामले की जानकारी दी। जिस पर वैभव अरोरा सहित अन्य जनप्रतिधि पेट्रोल पंप पर पहुंचे जहां पेट्रोल में पानी मिलावट की शिकायत पाए जाने पर पेट्रोल पंप जमकर हंगामा किया। जनप्रतिधि वैभव अरोरा ने बताया कि एम जे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के नाम पर ग्राहकों के साथ धोखा किया जा रहा है। जहां मोटी कमाई के लालच में पेट्रोल में पानी मिलावट कर सरेआम ग्राहकों को लूटा जा रहा है। वहीं मिलावटी पेट्रोल से वाहन के इंजन पर भी असर पड़ रहा है। लेकिन संबंधित विभाग अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं वैभव अरोरा ने बताया कि आम जनता से किसी भी तरह का धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनप्रतिधियों द्वारा हंगामा करने पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और भविष्य में किसी तरह से इस प्रकार की कमी नहीं मिलने का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य वैभव अरोरा, आशीष कुकरेती, मोहित शर्मा, धर्मेंद्र ग्वाडी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय शर्मा, विक्रांत भारद्वाज, संजीव चौहान नितिन पांडे, आदित्य अरोड़ा, विवेक एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button