गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने किया ग्राम प्रधानों का सम्मान
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 28 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिन ग्राम प्रधानों के क्षेत्र में कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है इसलिए उन्हें इस उपलब्धि के लिए यह सम्मान पत्र दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीनियर डिवीजन जज श्रीमती सिमरनजीत कौर ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति नरेंद्र दत्त ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद एक विशेष समारोह में जिला न्यायाधीश नरेंद्र दत्त द्वारा ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष जसमहेंद्रसिंह एडवोकेट व सचिव विपिन द्विवेदी एडवोकेट भी मौजूद रहे, जिला जज व समस्त न्यायिक अधिकारी गण व बार एसोसिएशन हरिद्वार के अधिवक्ता गण उपस्थित रहें। इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट सुभाष चंद्र त्यागी विजय कुमार शर्मा आदि को जिला जज नरेंद्र दत्त ने शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।









