जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने मनाया गणतंत्र दिवस
अपने अपने मौलिक कर्तव्य के प्रति हुई सजग रहे नागरिक: शचि शर्मा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा कि सचिव शचि शर्मा के नेतृत्व में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भाषण आदि प्रस्तुत किये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमें हमारे मौलिक अधिकारों ही नहीं बल्कि हमारे मौलिक कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने की प्रेरणा देता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा द्वारा संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो, निःशुल्क विधिक सहायता, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, चाइल्ड लाइन नंबर, नालसा हेल्पलाइन नंबर आदि के विषय जानकारी दी गई। राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभागी देवेंद्र लटवाल कक्षा 8, कमल नैन तिवारी कक्षा 10, भाष्कर लटवाल कक्षा 10 को हॉकी स्टीक प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं अधिकार मित्र उपस्थित रहे। अधिकार मित्रों द्वारा मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा आम जन मानस को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गई।









