आदर्श जूनियर हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के पथरी से आदर्श जूनियर हाई स्कूल में 77 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे रंगों, देशभक्ति नारों एवं सजावटी बैनरों से सजाया गया। जिससे वातावरण पूर्णतः राष्ट्रमय हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा, विशिष्ट अतिथि दिलीप गुप्ता एवं गगन शर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएँ, प्रेरणादायक भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान की महत्ता, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और राष्ट्रीय एकता का प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की गरिमा और हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों को संस्कारवान, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। विद्यार्थी यदि ईमानदारी और परिश्रम को अपनाएँ, तो निश्चित ही देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। मुख्य अतिथि सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने बच्चों को राष्ट्रहित, सामाजिक जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं उपस्थित अतिथियों को संविधान की रक्षा, राष्ट्रीय एकता एवं देश सेवा की शपथ दिलाई गई। समारोह शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह को सफल बनाने में प्रतिभा शर्मा, आरती, सिमरन, आयुषी सैनी, अलका भट्ट, सृष्टि, काजल, मधुबाला, अंकिता, सीता, पायल शर्मा, शिवम् यादव, सूरज भारद्वाज आदि ने सराहनीय योगदान दिया।









