हरिद्वार

सीवेज व्यवस्था और सड़कों की दशा सुधारने की मांग

जल्द सुधार नहीं होने पर दी आंदोलन को चेतावनी: प्रदेश अध्यक्ष महंत शुभम गिरी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महंत शुभम गिरी ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में पिछले छह माह से चल रहे सीवेज व्यवस्था को दुरूस्त करने और जर्जर सड़कों की दशा सुधारने की मांग की है। सपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महंत शुभम गिरी ने कहा कि संत बाहुल्य क्षेत्र और कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल होने के चलते उत्तरी हरिद्वार में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लेकिन सड़कों की खराब हालत और खुले सीवेज के कारण हादसों का खतरा लगातार बना रहता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद प्रशासन की उदासीनता चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सीवेज व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाए और सड़कों की मरम्मत तत्काल कराई जाए, ताकि आमजन और यात्रियों को राहत मिल सके। महंत शुभम गिरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भूपतवाला में दूधाधारी चौक और उत्तरी हरिद्वार में सभी जगह सड़कों का बुरा हाल है। जिसमें यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जनहित और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़ा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button