हरिद्वार

संस्कार भारती द्वारा एक शाम संविधान के नाम शुक्रवार को

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। भारतीय संविधान के लोकतांत्रिक मूल्यों, नैतिक आदर्शों एवं राष्ट्रीय चेतना को समर्पित संस्था संस्कार भारती की हरिद्वार महानगर इकाई की ओर से एक विचार एवं काव्य गोष्ठी ‘एक शाम संविधान के नाम’ का आयोजन कल (शुक्रवार) 30 जनवरी को भेल, सैक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में अपराह्न 2.00 बजे से किया जा रहा है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्कार भारती, हरिद्वार महानगर इकाई के संरक्षक तथा कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार पाठक तथा सविव सन्तोष कुमार साहू ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बीस से भी अधिक प्रबुद्ध वक्ता तथा कविगण भारतीय संविधान के विभिन्न पहलुओं पर वक्तव्य तथा काव्य रचनाओं‌ के रूप में अपने विचार प्रकट करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा तथा अनेक विद्वान व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button