Video: राशन डीलर की दुकान पर निरीक्षण के दौरान हंगामा, अधिकारी से हाथापाई
फिरोज अहमद समाचार सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। सरकारी राशन व्यवस्था की गंभीर अनियमितता देखने को मिली है। जहा राशन वितरण न होने की शिकायत पर दुकान का निरीक्षण करने पहुंची खाद्य पूर्ति निरीक्षक के साथ राशन डीलर द्वारा हाथापाई का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि पूरा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र का है।
शिकायत मिलने पर खाद्य पूर्ति निरीक्षक बबीता लक्सर गांव स्थित राशन डीलर सुषमा की दुकान पर निरीक्षण के लिए पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर जब अधिकारी ने दुकान पर ताला लगाने की कार्रवाई की, तो राशन डीलर ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी।
खाद्य पूर्ति निरीक्षक बबीता का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि राशन डीलर ग्रामीणों से अंगूठा लगवाकर पर्चियां दे रही थी, लेकिन राशन का वितरण नहीं किया जा रहा था।
उन्होंने बताया निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर भी राशन डीलर द्वारा नहीं दिखाए गया फिलहाल दुकान को बंद कर दिया गया है कल स्टॉक रजिस्टर लेकर स्टॉक का मिलान किया जाएगा। वहीं राशन डीलर सुषमा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कोई शिकायत नहीं थी खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने जानबूझकर हंगामा कराया और दुकान पर ताला लगा दिया।









