देहरादून

ऊधमसिंह नगर काशीपुर नगर निगम की सड़कों पर लगे कूड़े के अंबार, खोल रहे सरकार के दावों की पोल

राजेश पसरीचा देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) देहरादून। उत्तराखंड में जहां डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़े बड़े मंचो से तमाम विकास कार्यों की गिनती करते हुए खूब वाहवाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे तो वहीं प्रदेश में भाजपा के कई नेताओं जनप्रतिधियों द्वारा ही धामी सरकार के दावों की किरकरी करते देखे जा सकते हैं। वहीं जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर नगर निगम के महापौर दीपक बाली जो कि भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। जो किजनता के बीच धामी सरकार की खूब तारीफ करते हुए नज़र आते हैं लेकिन कहीं न कहीं अपनी ही नगर निगम की सड़कों पर गंदगी के लगे ढेर पर शायद महापौर साहब को या नगर आयुक्त महोदय को नज़र नहीं आ रहे। वहीं सवाल यह है कि क्या स्वच्छ भारत अभियान में नेताओं का काम सिर्फ फोटो खिंचवाने तक ही रह गया है आखिर धरातल पर व्यवस्थाओं पर ध्यान देना किसकी जिम्मेदारी है। वहीं काशीपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 30 मुंशी राम चौराहा पर गंदगी के लगे ढेर से आम जनता के लिए बड़ी दिक्कत बनी रहती है। गंदगी के लगे ढेर से दुर्गन्ध के कारण कई गम्भीर बीबारियों का भी डर बना रहता है। सड़कों पर लगे गंदगी के लगे ढेर पर दिन भर गाय बछड़े कूड़ा खाते हुए देखे जाते हैं। लेकिन नगर निगम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। काशीपुर नगर निगम को जल्द ही आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे स्वच्छ भारत अभियान को भी सफल बनाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button