हरिद्वार

स्वच्छ, सुंदर हरिद्वार की दिशा में प्रशासन सख्त

कांवड़ पटरी मार्ग पर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, सफाई में लापरवाही पर जताई नाराज़गी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने सिडकुल, आरएम सिडकुल एवं नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ कांवड़ पटरी मार्ग (सिंहद्वार से पुल जटवाड़ा तक) का स्थलीय निरीक्षण किया और चल रहे सफाई एवं सौंदर्यकरण कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ पटरी मार्ग के आसपास बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल एवं मार्ग की मरम्मत कराने के साथ-साथ क्षेत्र में उगी झाड़ियों को तत्काल कटवाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएसआर के माध्यम से कांवड़ पटरी मार्ग पर पौधारोपण भी कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ पटरी मार्ग हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग है। ऐसे में इस मार्ग को दुरुस्त कर सौंदर्यकरण किया जाना आवश्यक है, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर वातावरण मिल सके।

निरीक्षण के दौरान सिंहद्वार पुल के आसपास किए गए अतिक्रमण पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराज़गी जताई। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगाई गई फड़, ठेली और अस्थाई दुकानों को तत्काल हटाया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो। यदि कोई व्यक्ति पुनः अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

सिंहद्वार से कांवड़ पटरी मार्ग पर सीएसआर के माध्यम से अकम्स कंपनी एवं हीरो कंपनी द्वारा चलाए जा रहे सफाई एवं सौंदर्यकरण कार्यों का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

नगर निगम क्षेत्र में सफाई अभियान में ढिलाई और लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त की और सफाई कार्यों में तत्काल तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखते हुए स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करें और जनपद को स्वच्छ एवं क्लीन बनाए रखें। इस अवसर पर सिडकुल के आरएम कमल किशोर कफल्टिया, अकम्स कंपनी के जीएम केडी शर्मा, हीरो कंपनी के एचआर हेड पंकज भट्ट, हरीश नौटियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button