लक्सर

आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान, मंगलौर कोतवाली में बैठक

फिरोज अहमद/मोहम्मद उस्मान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद/मोहम्मद उस्मान) लक्सर/मंगलौर। आगामी रविदास जयंती एवं अन्य त्योहारों के मद्देनज़र मंगलवार को मंगलौर कोतवाली परिसर में एक शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंगलौर क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।

बैठक को संबोधित करते हुए सीओ विवेक कुमार ने कहा कि सभी आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने सभी धर्मों और समुदायों के लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।

सीओ विवेक कुमार ने जानकारी दी कि 1 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिस पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। बैठक के अंत में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button