हरिद्वार

शहीदों को नमन, कलेक्ट्रेट में दो मिनट का मौन

स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों की स्मृति में प्रशासन ने दिखाई एकजुटता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद उस्मान) हरिद्वार। शासन के निर्देशों के क्रम में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।

अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) दीपेंद्र सिंह नेगी की उपस्थिति में शुक्रवार प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में सभी शासकीय कार्य एवं गतिविधियां रोक दी गईं। सायरन बजते ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकत्र होकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर संयुक्त निर्देशक विधि श्याम सिंह तोमर, डीजीसी रेवेन्यू विजयपाल सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नवीन मोहन सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button