हरिद्वार

राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर में मनाया गया शहीद दिवस, दी गई श्रद्धांजलि

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
हरिद्वार। शहीद दिवस के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज सुबह ठीक 11:00 बजे कॉलेज परिसर में शिक्षक एवं के छात्र-छात्राएं एकत्र हुए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र लाल ने कहा कि महात्मा गांधी को 30 जनवरी के दिन एक हत्यारे ने गोली मार पर उनकी हत्या की थी और महात्मा गांधी ने अपने प्राण त्याग दिए थे। महात्मा गांधी का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान था।वह अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों पर चलकर ही विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। इसीलिए 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर विद्यालय के कई वरिष्ठ शिक्षक एवं सेल्फ डिफेंस तथा मार्शल गेम वुशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button