
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में “शहीद दिवस” के अवसर पर जिला न्यायालय अल्मोड़ा सभागार में सभी न्यायिक अधिकारीगण, जिला जजी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कर्मचारीगण व अधिवक्तागण आदि द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई व उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय, शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, दयाराम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा, रवीन्द्र देव मिश्र सिविल जज (एस.डी), उड़ीसा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) व न्यायिक मजिस्ट्रेट नवल आदि उपस्थित थे।









