
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डे के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा “शहीद दिवस” के अवसर पर हिमाद्री हैंडलूम सेंटर अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जागरूकता शिविर का आरम्भ नालसा थीम गीत (एक मुठ्ठी आसमान) चलाकर किया गया। उपस्थित श्रमिकों को नॉन-वॉयलेंस (अहिंसा) और रूल ऑफ़ लॉ (कानून का शासन), लोकतंत्र में शांति, समानता, न्याय और मानवाधिकार, अहिंसा और कानून का मेल, विवादों का शांतिपूर्ण समाधान, अहिंसक प्रतिरोध, सामाजिक न्याय, निःशुल्क विधिक सहायता, महिलाओं के अधिकार, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित १४ मार्च, मध्यस्थता राष्ट्र के लिय २.० अभियान आदि के विषय में बताया गया।निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित पंफ्लेट व नालसा नारी की उड़ान ई-पुस्तिका वितरित किये गए। शिविर का समापन नालसा थीम गीत चलाकर किया गया।









