स्कूल का 40-वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि की गई अर्पित
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। लक्ष्मी मोंटेसरी स्कूल के प्रांगण में 40-वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाए जाने के साथ ही देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक रणपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।देश के अमर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान के माध्यम से अतिथिगणों का स्वागत किया तथा मनमोहक प्रस्तुतियां दे सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बोलते हुए अतिथिगण रणपाल सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के बारे में बच्चों को बताया और कहा कि यह आजादी हमें आज हमारे अमर शहीदों की वजह से ही मिली है, इसलिए इस मौके पर हम सबको अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, तभी यह आजादी हमारे लिए एक उपहार होगी। विशिष्ट अतिथि विश्व उपभोक्ता संगठन भारत की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० शाजिया नाज एडवोकेट ने कहा कि समाज के इस बदलते परिवेश में जहां एक ओर आधुनिकता का बढ़ता हुआ दायरा है। वहीं प्रतिस्पर्धा के दौर में जिसमें गुणवत्ता, शुद्धता व मानक का महत्व भी बढ़ गया है, इसके लिए बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ सामाजिक ज्ञान की भी नितांत आवश्यकता है, जिससे न केवल उनमें जागरुकता आएगी, बल्कि अपने अधिकारियों से भी अनभिज्ञ नहीं रहेंगे। विशिष्ट अतिथि पीडब्ल्यूडी अधिकारी पंकज कुमार व प्रधानाचार्य डॉक्टर साधना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाजसेविका डॉक्टर यासमीन राव, डायरेक्टर सबा अंसारी, सुमैया राव, विवेक कुमार, आफरीन मिर्जा, श्रीमती अर्चना, इतरका, गुलशफा, श्रीमती विनीता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के अध्यक्ष असगर आलम ने किया।









