हरिद्वार पुलिस के दो कर्मी सेवानिवृत्त, सम्मान समारोह में भावुक हुए अधिकारी व परिजन
पुलिस कार्यालय में गरिमामय विदाई कार्यक्रम, स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद उस्मान) हरिद्वार। जनपद हरिद्वार पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आज उत्तराखण्ड पुलिस के दो सदस्यों के अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, सहकर्मियों और परिजनों की उपस्थिति ने माहौल को भावुक बना दिया।
समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी/क्षेत्राधिकारी लाइन निशा यादव, एसपी/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को फूलमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में आयोजित सूक्ष्म जलपान के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने साथ बिताए वर्षों की यादों को साझा किया। परिजनों की मौजूदगी ने इन पलों को और भी खास बना दिया। हंसी-मजाक और भावुक क्षणों के बीच दोनों कर्मियों को ससम्मान विदाई दी गई।
सेवानिवृत्त कर्मियों का संक्षिप्त विवरण
एफ.एस.एस.ओ अब्दुल जब्बार खां वर्ष 1987 में बतौर फायरमैन पुलिस विभाग में भर्ती हुए अब्दुल जब्बार खां ने लगभग 38 वर्षों तक विभाग को अपनी सेवाएं दीं। वर्ष 2013 में लीडिंग फायरमैन तथा वर्ष 2025 में एफएसएसओ पद पर पदोन्नत हुए। लंबे और समर्पित सेवाकाल के पश्चात आज वे सेवानिवृत्त हुए।
एल.एम.एफ. राजेश कुमार जनपद पौड़ी के मूल निवासी राजेश कुमार वर्ष 1989 में फायरमैन के रूप में पुलिस विभाग से जुड़े। वर्ष 2017 में लीडिंग फायरमैन पद पर पदोन्नति प्राप्त की और करीब 36 वर्षों की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्ति ग्रहण की।
समारोह के अंत में अधिकारियों ने दोनों कर्मियों के अनुकरणीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं विभाग के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगी।









