उत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिवदुनियाराष्ट्रीयलेटेस्ट खबरें
उत्तरप्रदेश में ज़ब्त कालाबाजारी के ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडिसीवीर इंजेक्शन अन्य दवाईयों को लेकर निर्देश।
संवाददाता सर्वेश शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश में ज़ब्त कालाबाजारी के ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडिसीवीर इंजेक्शन अन्य दवाईयों को लेकर निर्देश।
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने जिला कप्तानों को दिए निर्देश।
कोर्ट से आदेश हासिल कर ज़ब्त वस्तुओं के इस्तेमाल के निर्देश।
सक्षम कोर्ट के आदेश और प्रशासन से समन्वय कर उपयोग के निर्देश।
यूपी में अबतक 1082 रेम डिसीवीर इंजेक्शन,240 PIP T 4.5 GM इंजेक्शन,3 वॉयल्स ऑक्टेमरा इंजेक्शन,1263 ऑक्सीजन सिलेंडर,531 ऑक्सीमीटर किये हैं बरामद।
ये सभी वस्तुएं कोरोनाकाल में इलाज के लिए होती है इस्तेमाल।
कालाबाजारी करने वाले 114 आरोपी अबतक हुए गिरफ्तार।
बरामदगी के बाद इसे माल मुक़दमाती बनाया गया है।
अब कोर्ट से आदेश लेकर इसके इस्तेमाल की क़वायद शुरू।