रुड़की

नगर निगम द्वारा बनी सड़कों की गुणवत्ता को लेकर रुड़की आईआईटी के निदेशक से मिले मेयर गौरव गोयल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निगम द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों की गुणवत्ता में उन्नयन हेतु मेयर गौरव गोयल ने आईआईटी के डायरेक्टर अजीत सिंह से मुलाकात कर नगर में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और अधिक बेहतर बनाए रखने के संबंध में विचार विमर्श किया तथा निगम द्वारा निर्माण कार्यों की टेस्टिंग निष्पक्ष रुप से कराये जाने को लेकर वार्ता की गई, जिस पर अजीत सिंह द्वारा स्वयं व्यक्तिगत रुचि लेकर निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।मेयर गौरव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जिन सड़कों का निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है उनके लंबे समय तक टिकाऊ बने रहने हेतु सड़कों के तकनीकी गुणवत्ता संवर्धन तथा नगर के विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ करने के लिए उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है।उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की के निदेशक से इस विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है, जिस पर उनके द्वारा की पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि तैयार की गई सड़कों एवं निर्माण कार्यों में जिस भी ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री प्रयोग की गयी होगी, जांच उपरांत उनको ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button