तहसील दिवस में आई 13 शिकायते, किया निवारण, अनुपस्थित रहे विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में हर तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन इस आशा के साथ किया जा रहा है ताकि लोगों के सामने आ रही समस्याओं का निवारण अति शीघ्र किया जा सके। इसे लेकर लक्सर उप जिलाधिकारी ने तहसील संबंधित सभी विभागों को आज लगने वाले तहसील दिवस में उपस्थित रहने के आदेश जारी किए थे, आज लगने वाले तहसील दिवस में ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग पी०डब्लूडी विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग से संबंधित रही। लक्सर उपजिलाअधिकारी ने बताया कि ज्यादातर शिकायतों का निवारण मौके पर कर दिया गया है, कुछ ऐसी शिकायतें हैं जिनका निवारण जांच के बाद किया जाएगा। जिन्हें विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कई विभाग है जिनकी विभागीय अधिकारी तहसील दिवस में मौजूद नहीं रहे, ऐसा लगता है कि लक्सर में तहसील दिवस को अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अधिकारियों की इस तरह अनुपस्थित रहने से तहसील दिवस का उद्देश्य पूरी तरह खत्म हो जाता है यही वजह है कि ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।