रुड़की

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी मिली तो होगी ठोस कार्रवाई: मेयर गौरव गोयल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर निगम क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में मिल रही जनशिकायतों के आधार पर मेयर गौरव गोयल ने निगम क्षेत्र की नौ सड़को की जांच कराई। जांच के दौरान आईआईटी की टीम द्वारा कोर कटिंग के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्र में निगम द्वारा जो सड़क एवं नाली निर्माण के कार्य हो रहे है, उनमें अनियमितताओं की शिकायतें लगातार उन्हें प्राप्त हो रही हैं।सड़कें टिकाऊ एवं मजबूत बनाई जाए इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता में पूर्ण पारदर्शिता लाए जाने के लिए वे कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि नौ स्थानों से कोर कटिंग कर सैंपल लिए गए हैं। रुड़की नगर की जनता से अपील करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आपके आसपास होने वाला कोई भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता यदि ठीक नहीं है, तो तत्काल लिखित पत्र द्वारा मुझे अवगत कराया जाए। इस दौरान प्रोफेसर जीडी रणसिंह चुग, इंचार्ज सिविल डिपार्टमेंट राजीव कुमार, लैब टेक्नीशियन आईआईटी जगदीश प्यारेलाल, अकबर वर्क एजेंट, अंकित चौधरी पार्षद, अविनाश त्यागी, अनूप शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button