हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। 3 दिसंबर शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर निवासी दिव्यांग तनवीर को राज्य दिव्यांग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रोशनाबाद स्थित जिला समाज कल्याण विभाग के सभागार में उन्हें यह सम्मान एडीएम के हाथो प्रदान किया गया। तनवीर के साथ साथ जिले से तीन पैरा ओलंपिक दिव्यांग खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एडीएम ने सभी राज्य पुरस्कार प्राप्त दिव्यांगजनो को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण और उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद दिव्यांग तनवीर सीधे देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवम जिला स्तरीय दिव्यांगत समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा के घर गए, वहा उन्होंने संदीप अरोड़ा सहित उनकी धर्मपत्नी एवम एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा से आशीर्वाद लिया। अरोड़ा के घर पहुंचने पर साथियों ने तनवीर का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर संदीप अरोड़ा और सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सरकार की ओर से यह पुरस्कार वास्तव में एक सच्चे और धरातल में कार्य करने वाले दिव्यांग को दिया गया। अरोड़ा के आवास से निकलने के बाद गांव धारीवाला में प्रधान पद उम्मीदवार श्री रोहतास चौहान, प्रमोद चौहान, सतीष चौहान व गांव के बुजुर्ग लोगों ने संस्था की पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया तथा राज्य सम्मान से सम्मानित होने पर बधाई दी। निवास स्थान व संस्था के कार्यालय सुल्तानपुर पहुंचने पर गांव के जिम्मेदार पूर्व कांग्रेस जिला पंचायत ताहिर हसन व तनवीर के पिता जरीफ अहमद द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। गांव का नाम रोशन करने की खुशी को आशीर्वाद देते हुए जाहिर किया। गांव के साथी युवा नेता शादाब, मोनू भाई, पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन जी ने हौसला अफजाई के साथ माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में संदीप अरोड़ा, एडवोकेट शाहनवाज, मास्टर जुल्फिकार अली, वैशाली अरोड़ा, सुदेश चौहान, पंकज, ओमवीर, चांद खान, अतुल भटनागर, खालिद हुसैन, पंकज ओमवीर वाजिद अली, रईस, अमित धीमान शामिल रहे।