लक्सर
साबरी फरीदी विकास समिति ने शिव प्राचीन मंदिर में किया पौधारोपण
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। शनिवार को साबरी फरीदी विकास समिति सुल्तानपुर ने शिव प्राचीन मंदिर बादशाहपुर में सुंदर वातावरण व स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने के उद्देश्य से अशोक, तुलसी, गुड़हल, कपूर, मौल्सरी के पौधे लगाए इस दौरान साबरी फरीदी विकास समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। वही उन्होंने युवाओं से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस मौके पर महंत जी, बाली महाराज, मेहरबान, अनुज, ललित, राजेश, दिनेश आदि मौजूद रहे।