हरिद्वार

दिनदहाड़े ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत में लूट की घटना को दिया था अंजाम, एसएसपी ने किया खुलासा

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। बीते दिनों ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े वृद्ध दंपत्ति के साथ में हुई लूट का खुलासा रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी हरिद्वार ने किया है। लूट की घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर को आयुर्वेद भवन दया नंद नगरी ज्वालापुर में दो व्यक्तियों के द्वारा डॉ राजेंद्र अग्रवाल के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज से घटना में दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल पर घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया था। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर की सूचना पर एकड़ गांव के निकट से दोनों संदिग्धों को घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में शहजाद पुत्र अशरफ निवासी निकट अली चौक सुल्तानपुर लक्सर, राशिद अली पुत्र सलीम उर्फ कालू निवासी निकट अली चौक सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार बताया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूटी गई ₹2,93000 की धनराशि के साथ सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए गए। पकड़े गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button