बिपिन रावत के योगदान को कभी भूलाया नहीं जाएगा: वीरेंद्र सिंह
राव ज़ुबैर पुंडीर उत्तर प्रदेश प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राव ज़ुबैर पुंडीर) बागपत। गौरीपुर मीतली के रहने वाले प्रमुख समाज सेवी ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य बहादुर सैनिकों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक शानदार सैनिक व सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभाई। सामरिक और रणनीतिक मामलों में उनका दृष्टिकोण अतुलनीय था। वह अंतिम सांस तक देश की सेवा में जुटे रहे। गढ़वाल के एक सामान्य गांव से निकलकर वह रायसीना के सबसे ऊंचे सैन्य ओहदे तक पहुंचे। कहा कि वह उस विभूति पुरुष की तरह जाने जाएंगे, जिन्होंने भारत की सेनाओं को सशक्त करने और देश की रक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारियों व दायित्वो को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया। भारत उनके योगदान को कभी नहीं भूला पाएगा।