मेयर गौरव गोयल ने विभागीय अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण के शीघ्र हल करने के दिये निर्देश
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर निगम स्थित महापौर कार्यालय में हुई कर विभाग के अधिकारियों की बैठक में मेयर गौरव गोयल ने जनहित से जुड़े कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया, जिसमें विभाग के कर्मचारियों से सुझाव लिये गये एवं कुछ आवश्यक दिशा निर्देश मेयर गौरव गोयल द्वारा दिए गए। मेयर गौरव गोयल ने निर्देशित करते हुए कहा कि निगम में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का निदान तत्काल किया जाए तथा उनके कार्यों का निस्तारण शीघ्र हो, ताकि आम जनता को परेशानी ना उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि नगर निगम से होने वाले कार्य जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्ति की नकल, नाम परिवर्तन, परिवार रजिस्टर की नकल, संपत्ति का नंबर देने, नक्शा पास हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आदि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही व देरी ना की जाए। नगर निगम संस्थान यहां की जनता की सेवा करने तथा उनके समस्याओं के समाधान के लिए बनी है। जनप्रतिनिधियों तथा निगम अधिकारियों का यह कर्तव्य बनता है कि जनता को अपने किसी भी कार्य के लिए भटकना न पड़े, उन्हें सही तथा उचित समय पर अपनी तमाम सुविधाएं मुहैया हों। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, करनिरीक्षक रविंद्र कुमार, वरिष्ठ सहायक मामचंद, कनिष्ठ लिपिक मोहन सिंह, महिपाल सिंह, पवन कुमार सैनी, अजहर अली व जनेश्वर अनुचर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।