साबरी फरीदी विकास समिति ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। साबरी फरीदी विकास समिति सुल्तानपुर ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर एम० जे० टी० एस जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया साथ ही कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन से बचाव के बारे में टिप्स भी दिए। वही बच्चों को मार्क्स, सैनिटाइजर डिटॉल साबुन, निशुल्क वितरित किए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने कहा कि अपने अपने तरीके से आसपास फैले नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज उठाएं और नशे के दुष्परिणामों से युवा के साथ संवाद स्थापित करके जागरूक करने की छोटी सी पहल करें ताकि हमारा और हमारे देश का भविष्य संवर सके और एक नया नशा मुक्त समाज बने और नए नशा मुक्त समाज में आने वाली नस्लें अपना भविष्य तलाश करके देश को उन्नति व प्रगति के मार्ग पर ले जाने में सक्षम बने। उन्होंने कहा सक्षम बनकर विश्व में भारत की गंगा जमीनी तहजीब और संस्कृति के भविष्य को उज्जवल करें इस मौके पर प्रधानाध्यापक गय्यूर हसन, तस्लीम अहमद, आसमा, शबनम, साजिया, रूबी नसीर ललित मौजूद रहे।