रुड़की

जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना किसी भी पुण्य कार्य से कम नहीं: मेयर गौरव गोयल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने पुरानी तहसील स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-14 में सौ के लगभग सभी बच्चों को कड़ाके की सर्दी व शीतलहर से बचाने के लिए जर्सियां वितरित की। अपने विचार व्यक्त करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का आनंद किसी भी पूण्य कार्य करने से कम नहीं है, ऐसे जरूरतमंद बच्चों एवं लोगों की मदद करने से जो आनंद व खुशी का अनुभव उन्हें होता है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब आनंदित होकर बच्चे मुस्कुराते हैं, तो परमात्मा भी खुश होता है।पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा ने कहा कि मेयर गौरव गोयल द्वारा हमेशा से ही समाज के जरूरतमंद लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सेवाभाव के कार्य किए जाते रहे हैं, जो बेहद सराहनीय है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेयर गौरव गोयल पिछले दस-पन्द्रह वर्षों से जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं तथा उनके जीवन में खुशियां भर रहे हैं।उन्होंने सामर्थ लोगों से भी अपील की कि वह जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए उदार हृदय से आगे आएं।इस अवसर पर सुनील देशवाल, सुरेश पाल, महेश्वर सिंह, अनूप शर्मा, कैलाश जिंदल, फतेह चंद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विशाल गुप्ता, नीरज शिवा, संजय कुमार, वीरेंद्र धीमान, अविनाश त्यागी,सुनीता शर्मा, श्रीमती अनीता, संगीता, रुबीना खान, विशाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button