शुभम हत्या कांड का 48 घण्टे में किया खुलासा
राव ज़ुबैर पुंडीर उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राव ज़ुबैर पुंडीर) छुटमलपुर। क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने 48 घण्टे में शुभम हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से तमंचा व एक बाइक बरामद की गई है। वही एसएसपी आकाश तौमर ने शुभम हत्या का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में बताया कि 48 घण्टे पूर्व हुई शुभम की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। हत्या का कारण पेंचों रेस्टोरेंट में कुछ विवाद होना और हत्यारोपीयो नोकरी से निकलने से नाराज़ होकर हत्या को अंजाम दिया गया था। जिसमें हत्यारोपीयो ने कबूला है कि वह पेंचों रेस्टोरेंट में नोकरी करता था वहां शुभम से हत्यारोपी राकेष पुत्र रामशरण, दीपक पुत्र भारत भूषण निवासीगण शेखपुरा कदीम से कुछ विवाद हो गया था। जहाँ उन्होंने इसी विवाद को लेकर शुभम को एक खेत मे गोली मारकर मोत के घाट उतार दिया गया था। जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा एक खोखा, एक जिंदा कारतूस व एक होंडा साइन बाइक बरामद भी कर ली है। हत्यारों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसओ सतेंद्र नगर, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, अजब सिंह, जितेंद्र शर्मा, अमरदीप सिंह, अरुण राणा, विनीत हुड्डा, मोहित कुमार, विनीत कुमार, दिनेश कुमार, गौरव कुमार, विक्रांत कुमार रहे।