हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। बीती 16 दिसंबर को लक्सर के कुड़ी भगवानपुर गांव में ट्रैक्टर पर सवार ऋषि पाल नाम के व्यक्ति को कुछ बाइक सवार गोली मारकर कर फरार हो गए थे, जिस की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही लक्सर पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लक्सर पुलिस तभी से हत्या आरोपियों की तलाश में जुटी थी। वही शुक्रवार को लक्सर पुलिस की टीम ने गोली मारने वाले मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है लक्सर पुलिस ने हत्यारे की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देसी तमंचा एक जिंदा कारतूस सहित हत्या मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया, आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया की उसके भाई सोनू ने लगभग 3 साल पहले मर्तक ऋषि पाल निवासी बालावाली की बेटी को भगा कर शादी कर ली थी, तभी से ऋषि पाल व उनके बीच मनमुटाव चला रहा था जिस कारण उन दोनों के बीच कई मुकदमें बाजी भी चल रहे थे, तभी से हमारे बीच दुश्मनी ज्यादा बढ़ गई और मुझे व मेरे परिवार को मर्तक ऋषि पाल से खतरा होने लगा जिस कारण उसने अपने भाई और पिता के कहने पर ऋषि पाल को कुड़ी भगवानपुर गांव में तमंचे से गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। बता दें अभियुक्त अरुण के खिलाफ पहले भी लक्सर और खानपुर थाने में हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कुड़ी भगवानपुर गांव में ऋषि पाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी लक्सर पुलिस की टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया हत्या में प्रयुक्त तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली गई है हत्यारोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में यशपाल सिंह बिष्ट कोतवाल लक्सर, खानपुर थाना अध्यक्ष अभिनव शर्मा, एसएसआई मनोज सिरोला कोतवाली लक्सर, उप निरीक्षक मनोज ममगई, उप निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल अवनेश राणा, कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल, कांस्टेबल रघुवीर सिंह थाना खानपुर, कांस्टेबल विक्रम सिंह थाना खानपुर आदि शामिल रहे।