हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। अपने फर्ज को व्यक्तिगत रुचि लेकर निभाने वाले मनोज कात्याल ने अब एसपी ट्रैफिक और क्राइम का पदभार संभाला है। हरिद्वार की गूंज से बात करते हुवे उन्होंने बताया कि वर्तमान में खनन के ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाना है उसके बाद आने वाले दिनों में जब धुंध के कारण सड़कों पर दुर्घटनाये बढ़ जाती है उन पर समय रहते नियंत्रण पाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। उसके लिये पुलिस विभाग ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के अतिरिक्त एक अभियान चलाकर वाहनो की फिटनेस, वाहन चालक की फिटनेस, ओवर हाईट तक सामान ढोने वाले वाहन पर फोकस रहेगा। इसके लिये जनपद के एसडीएम, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस, विभिन्न चौकियों और थानों के साथ मिलकर ओवरलोड के विरुद्ध एक संयुक्त अभियान चलाया जायेगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण धुंध और ओवरलोड रहता है जिसके लिये उनकी टीम मिलकर कार्य करेगी। एसपी मनोज कात्याल की विशेषता रही है कि वो हर समय जनता की सेवा में समर्पित रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में पीड़ित दो युवाओ को अपने वाहन से समय पर चिकित्सा लाभ दिलाकर उनकी जान बचाने वाले मनोज कात्याल कोरोना काल मे कोरोना जंग जीत चुके है। यही ही नही कोरोना काल मे लोगों को मदद पहुँचानी हो यो मीडिया के साथ मिलकर जनहित में कार्य करने की उनकी मिलनसार छवि से आम जनता और मीडियाकर्मी सभी लाभान्वित होते हैं। जहां अक्सर सरकारी अधिकारी जनता और मीडिया से आने वाली फोन कॉल से स्वयं को असहज महसूस करते हैं तो वही मनोज कात्याल अपने पास आने वाली प्रत्येक फोन कॉल का संतुष्टि पूर्ण उत्तर देने का सदैव प्रयास करते हैं।